IND vs SL : एक खिलाड़ी की बीमारी ने टीम इंडिया को जिता दिया मैच
IND vs SL : हार्दिक पांड्या की कप्तनी में भारतीय टीम ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। पांड्या अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारे हैं।
IND vs SL Shivam Mavi : टीम इंडिया ने साल 2023 का शानदार आगाज किया है। साल के पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को दो रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भी बढ़त बना ली है। पहला मैच जीतने से अब टीम इंडिया के सीरीज भी जीतने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए मंगलवार को दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। एक तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने और दूसरे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने। शुभमन गिल का तो टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कुछ खास नहीं रहा, लेकिन शिवम मावी ने कमाल कर दिया। पहले ही मैच में चार विकेट लेना कोई आसान काम नहीं होता, लेकिन शिवम ने ऐसा कर दिखाया। लेकिन सवाल ये है कि शिवम मावी को भारत की प्लेइंग इलेवन में आखिर शामिल कैसे किया गया। क्या वे पहले ही टीम इंडिया मैनेजमेंट के दिमाग में थे और उन्हें डेब्यू करना ही था या फिर अचानक से ये फैसला लिया गया।
शिवम मावी ने डेब्यू मैच में ही की घातक गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शिवम मावी डेबयू करेंगे। हालांकि ये तो करीब करीब पहले से ही तय था कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में एक ओपनर तो इशान किशन होंगे, वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है, हुआ भी यही। लेकिन जब कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उनसे जब प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अर्शदीप सिंह कुछ बीमार हैं, इसलिए आज के मैच में शिवम मावी खेलेंगे और डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। यानी पहले तो अर्शदीप सिंह को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना था और शिवम मावी का कहीं नाम शायद नहीं रहा होगा, लेकिन जब अर्शदीप सिंह फिट नहीं हुए तो शिवम मावी को मौका दिया गया। शिवम तो जैसे इसी बात के इंतजार में थे कि उन्हें मौका मिले और वे अपना जलवा दिखाएं। बीसीसीआई की ओर से इस बारे में ट्वीट भी किया गया कि अर्शदीप सिंह आज के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वे अभी तक अपनी बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
शिवम मावी ने चौके खाने के बाद की शानदार वापसी और निकाल दिया विकेट
शिवम मावी को कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे ही ओवर में अटैक पर ले आए। पहला ओवर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने डाला और उसके बाद दूसरे ओवर के लिए शिवम मावी को लेकर आए। वैसे भारत के पास एक और ऑप्शन था कि उमरान मलिक से भी दूसरा ओवर डलवाया जा सकता था, लेकिन कप्तान ने शिवम मावी पर भरोसा जताया। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया, लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद पर दो चौके लगे। इससे लगा कि शिवम मावी कुछ दबाव में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसंका को आउट कर दिया, जो तीन गेंद पर अभी एक ही रन बना पाए थे। इसके बाद चौथे ओवर में फिर उनकी वापसी हुई। इस ओवर में भी उन्होंने पहले दो चौके खाए और उसके बाद फिर से एक और विकेट निकालने में कामयाब रहे। लगातार दो ओवर में दो विकेट चटकाने के बाद अचानक से शिवम मावी स्टार बन गए और सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगे। इसके बाद भी शिवम मावी नहीं रुके और उन्होंने दो विकेट और अपने नाम किए।