A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL : ऋषभ पंत और केएल राहुल नहीं, संजू सैमसन का अब इस खिलाड़ी से मुकाबला

IND vs SL : ऋषभ पंत और केएल राहुल नहीं, संजू सैमसन का अब इस खिलाड़ी से मुकाबला

Sanju Samson : संजू सैमसन की लंबे समय बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन वन डे टीम से उन्हें फिर से बाहर कर दिया गया है।

Sanju Samson and Shreyas Iyer- India TV Hindi Image Source : GETTY Sanju Samson and Shreyas Iyer

IND vs SL Team India Sanju Samson : संजू सैमसन के लिए मंगलवार का दिन खुशी और गम दोनों देने वाला रहा। खुशी इस बात की कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वन डे टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। हालांकि इससे पहले संजू सैमसन टी20 से तो बाहर थे, लेकिन जब भी जगह मिलती थी, उन्हें वन डे जरूर खेलाया जा रहा था। बीसीसीआई ने संजू सैमसन को साल 2024 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में लिया है या फिर उनका प्रदर्शन देखने के बाद उनकी जगह वन डे टीम में भी बन सकती है, ये देखना अभी बाकी है। लेकिन इस बीच इतना तो पक्का नजर आ रहा है कि संजू सैमसन के लिए टी20 की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाना आसान नहीं होगा। इस सीरीज में उनका मुकाबला ऋषभ पंत और केएल राहुल से तो नहीं होगा, क्योंकि वे टीम में हैं ही नहीं, लेकिन टक्कर देने के लिए कुछ और खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। 

Image Source : GettySanju Samson

ऋषभ पंत और केएल राहुल बाहर, संजू सैमसन और इशान किशन विकेटकीपर 
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 टीम की बात की जाए तो इसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल को नहीं रखा गया है। बताया जा रहा है कि जनवरी में ही केएल राहुल की शादी होगी, इसलिए उन्होंने खुद ही ब्रेक मांगा है, वहीं ऋषभ पंत इंजरी से जूझ रहे हैं। इसलिए बतौर विकेट कीपर इस टीम में दो खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पहले इशान किशन और दूसरे संजू सैमसन। लेकिन अगर आपको लगता है कि संजू सैमसन का मुकाबला इशान किशन से होगा तो आप गलत है। केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये करीब करीब पक्का है कि इशान किशन भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके जोड़ीदार के तौर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के पास कई ऑप्शन हैं। रुतुराज गायकवाड और शुभमन गिल तो टीम में हैं ही, साथ ही राहुल त्रिपाठी भी ओपनिंग कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए जलवा दिखा चुके हैं। 

Image Source : PTIDeepak Hooda

दीपक हुड्डा और संजू सैमसन में होगा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए मुकाबला 
अब समझने की कोशिश करते हैं कि क्या संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में जगह मिलेगी। तो जरा संभावित प्लेइंग इलेवन समझने की कोशिश करते हैं। इशान किशन के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हो सकता है कि नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी को मौका मिले। राहुल त्रिपाठी इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए चुने गए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब हो सकता है कि राहुल त्रिपाठी के दिन बहुरें और भारत के लिए डेब्यू करने का अवसर0 उन्हें मिले। इसके बाद नंबर चार पर सूर्य कुमार यादव और इसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह भी तय है। अब सवाल उठेगा कि इसके बाद कौन। माना जाना चाहिए कि नंबर छह पर दीपक हुड्डा खेलेंगे और उसके बाद नंबर आएगा संजू सैमसन का। अगर ऐसी ही टीम कप्तान और कोच ने भी चुनी तब तो संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अगर कुछ बदलाव हुए तो सबसे पहले संजू सैमसन पर ही गाज गिर सकती है। 

Image Source : PTIDeepak Hooda

टीम इंडिया को गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं दीपक हुड्डा 
प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संजू सैमसन का सीधा मुकाबला दीपक हुड्डा से होगा, क्योंकि दीपक हुड्डा कुछ ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वैसे तो कप्तान हार्दिक पांड्या भी दो से तीन ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन वे बतौर कप्तान गेंदबाजी करेंगे या नहीं, ये सवाल अपने आप में बड़ा है, इसका जवाब जब मैच खेला जा रहा होगा, तभी मिलेगा। अगर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी और छठे गेंदबाज की भूमिका दीपक हुड्डा निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद अब बाकी टीम की बात की जाए तो अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे, वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक तेज गेंदबाज यूनिट को मजबूत करेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि संजू सैमसन भले भारतीय टीम में फिर से शामिल हो गए हों, लेकिल ये जरूरी नहीं कि उन्हें पक्के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल ही जाए। 

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई पूरी टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, शिवम मावी, मुकेश कुमार। 

Latest Cricket News