A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच में ऐसी होगी पिच, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच में ऐसी होगी पिच, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SL Pitch and Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में बारिश का आशंका है। इस मुकाबले का आयोजन पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

pallekele international cricket stadium- India TV Hindi Image Source : GETTY पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

IND vs SL Pitch and Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 27 जुलाई को खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम की निगाहें अच्छी शुरुआत पर होंगी। टीम इंडिया नए अवतार और नए कप्तान के साथ पूरी तरह से तैयार है। भारत को सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। टीम इंडिया कुछ नई चीजें भी इस सीरीज के दौरान आजमा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में पिच कैसी होगी और मैच के समय मौसम का क्या हाल रहेगा।

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, सतह धीमी होने की उम्मीद है, जिससे स्पिनरों को खेलने में मदद मिलेगी। इस ट्रैक पर सफल होने के लिए तेज गेंदबाजों को गति और लंबाई में बदलाव करने की जरूरत होगी। ऐसे में गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज पूरी तरह से पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। यहां खेले गए 23 टी20 मैचों में से 12 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। पल्लेकेले में पहली पारी का औसत स्कोर 168 है। ऐसे में टॉस यहां पर ज्यादा कुछ मायने नहीं रखते हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

एक्यूवेदर के अनुसार , दांबुला में बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है और 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा, बादल गरजने की भी 53 प्रतिशत संभावना है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। ऐसे में बारिश इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों का खेल खराब कर सकती है। दोनों टीम DLS के नियमों के हिसाब से ही मुकाबले में रन बनाने पर फोकस करेंगे।

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस , दिनेश चांडीमल , कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका , वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो

यह भी पढ़ें

IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानें कहां देख सकेंगे Live मैच

IND vs NZ: ओलंपिक में आज होगा भारत-न्यूजीलैंड का हॉकी मैच, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News