फिर बेंच पर ही कटेगा युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप? इस खिलाड़ी ने खड़ी कर दी बड़ी टेंशन
युजवेंद्र चहल के लिए अब टीम में वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। इस खिलाड़ी की जगह टीम में एक दूसरे खिलाड़ी ने ले ली है।
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर होना पड़ा। चहल भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में काफी अहम रहते हैं। हालांकि उनकी ये चोट अब उनके लिए काफी भारी साबित हो सकती है।
इस खिलाड़ी ने छीनी चहल की जगह
चहल इस मैच से बाहर तो चोट के चलते हुए, लेकिन अब उनका आने वाले समय में वापसी कर पाना काफी मुश्किल है। दरअसल चहल की जगह टीम में उन्हीं के साथी स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी गई। टीम में जगह बनाने के लिए इन दोनों स्पिनर्स में अक्सर एक जंग रहती है। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अपने पहले 8 ओवरों में ही तीन विकेट झटक लिए। जिस वक्त दूसरे गेंदबाजों को विकेट लेने में कठिनाई आ रही थी वहीं कुलदीप ने आकर श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
युजी का प्रदर्शन रहा ठीक-ठाक
अब आने वाले सभी मैचों में कुलदीप का पलड़ा युजी के खिलाफ थोड़ा भारी रहेगा। पहले मैच में युजवेंद्र चहल अपने 10 ओवर के कोटे में एक ही विकेट ले पाए थे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट झटका था। युजी ने रन तो बहुच ज्यादा नहीं लुटाए लेकिन ये गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा था। ऐसे में अगर चहल अगले वनडे के लिए पुरी तरह फिट भी होते हैं तो उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल होगा।
पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट
कुलदीप यादव के लिए ये मैच काफी खास रहा। उन्होंने जैसे ही चरिथ असलंका के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका तभी उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए। कुलदीप के नाम टेस्ट में 34, वनडे में 122 और टी20 क्रिकेट में 44 विकेट हैं। कुलदीप ने भारत के लिए हर एक फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है।