A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: बुमराह ने 8वीं बार 5 विकेट लेने का किया कारनामा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SL: बुमराह ने 8वीं बार 5 विकेट लेने का किया कारनामा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया।

<p>जसप्रीत बुमराह</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया। बुमराह ने टेस्ट में 8वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। यही नहीं, घरेलू सरमजीं पर उन्होंने पहली बार ये कमाल किया। 

बुमराह ने 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम 300 विकेट भी पूरे कर लिए। ये बुमराह का 29वां टेस्ट मैच हैं और इस तरह वह सबसे कम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इस मामलें में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं जिन्होंने 30वें टेस्ट मैंच में 8 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने 29 टेस्ट में 7 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।

बुमराह ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 2-2 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 बार ये कमाल करने में वह सफल रहे हैं। 

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही डे-नाईट टेस्ट में किसी भी भारतीय का ये तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Latest Cricket News