A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: फॉर्म में लौटे राहुल, टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SL: फॉर्म में लौटे राहुल, टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SL: भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त कायम रखते हुए अपनी जमीन पर जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

KL Rahul and Hardik Pandya during second ODI vs Sri Lanka- India TV Hindi Image Source : BCCI KL Rahul and Hardik Pandya during second ODI vs Sri Lanka

IND vs SL: भारत ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। इसके अलावा यह जीत भारत के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई। मुश्किल हालात में भारतीय मिडिल ऑर्डर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज विराट कोहली दोनों बल्ले से योगदान देने से चूक गए। लेकिन लागातार आलोचनाएं झेल रहे केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप से पहले एक शुभ संकेत दे दिया।

भारत के सामने था 216 का लक्ष्य

टीम इंडिया को श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में 216 रन का एक छोटा लक्ष्य दिया था। यह टारगेट पिछले मैच के शतकवीर कोहली और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित के सस्ते में निपटने के चलते मुश्किल बन गया। कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस मैच में सिर्फ 21 रन बना सके। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए तो विराट कोहली की गाड़ी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर रुक गई। भारत 15वें ओवर में 86 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था।

राहुल की अगुवाई में मिडिल ऑर्डर ने दिलाई जीत

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उनके क्रीज पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने 2 और विकेट गंवाए जिसमें 28 रन बनाकर आउट होने वाले श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। लेकिन राहुल हालात के मुताबिक बेहद सुस्त रफ्तार से खेल रहे राहुल टिके रहे। उन्होंने 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।  

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी समझदारी भरी पारी खेली, कोई रिस्क नहीं लिया और 53 गेंदों में 36 रन बनाए। हालांकि वह टीम के 161 के टोटल पर थोड़ी जल्दी आउट हो गए, पर उनके बाद आए शादनदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए 21 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले को 43.2 ओवर में जीत लिया।

श्रीलंका के  खिलाफ भारत का अजेय रिकॉर्ड कायम

इस जीत से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में अजेय रिकॉर्ड भी कायम रहा। यह भारतीय जमीन पर 11वीं वनडे बायलेटरल सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया ने हर मौके पर श्रीलंका को शिकस्त देकर सीरीज को अपने नाम किया है।   

Latest Cricket News