IND vs SL Head To Head: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होना है। भारत को जहां पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं श्रीलंका ने अफगानिस्तान को सुपर-4 के पहले मैच में हराकर लीग स्टेज की हार का बदला लिया था। ऐसे में भारत के लिए जहां यह करो या मरो का मुकाबला है। वहीं श्रीलंका की टीम यहां जीतकर अपने फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करना चाहेगी। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच बराबरी का रिकॉर्ड रहा है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच इससे पहले 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। जिसमें से भारत ने करीब 70 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। अगर एशिया कप की बात करें तो दोनों टीमें 20 बार भिड़ी हैं और कांटे की टक्कर देखने को मिली है। एशिया कप का यह 15वां संस्करण है। इससे पहले 14 संस्करण हुए हैं जिसमें से भारत ने 7, श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। सुपर-4 में इन तीनों के अलावा अफगानिस्तान भी शामिल है।
कैसा है दोनों टीमों का T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड? - कुल मैच- 29
- भारत ने जीते- 22
- श्रीलंका ने जीते- 7
एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच का रिकॉर्ड - कुल मैच- 20
- भारत ने जीते- 10
- श्रीलंका ने जीते- 10
इस बार एशिया कप टूर्नामेंट में इन तीन टीमों के अलावा बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान ने भी हिस्सा लिया था। लीग राउंड के बाद ग्रुप ए से हांगकांग और ग्रुप बी से बांग्लादेश की टीमें बाहर हो गई हैं। सुपर-4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान और ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने जगह बनाई है। इस राउंड में सभी चारों टीमें एक-दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर भिड़ेंगी। इस राउंड के बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यहां पढ़ें इंडिया टीवी स्पोर्ट्स की अन्य खबरे
Latest Cricket News