A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने की उनकी जमकर तारीफ

IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने की उनकी जमकर तारीफ

रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करेंगे।

<p> विराट कोहली (फाइल...- India TV Hindi Image Source : GETTY  विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlights

  • रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करेंगे
  • भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कल श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है। रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करेंगे। 

रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘एक टेस्ट टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में है। हम टेस्ट टीम के रूप में अभी जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है। उन्होंने जहां छोड़ा है, मैं वहां से इसे आगे ले जाऊंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने की कोहली की तारीफ, कहा- आपकी असली सफलता पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की काबिलियत है

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के कारण इस सीरीज के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने लंबे प्रारूप में भारत को नंबर एक टीम बनाने में उनके योगदान को स्वीकार किया। 

रोहित ने कहा, ‘‘रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने टीम के लिये जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही। केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया। ’’

Latest Cricket News