सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने तूफानी अर्धशतक लगाया। हालांकि वह 19वें ओवर में एक फुलटॉस पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे थे पर इसने भारतीय खिलाड़ियों को खुश करने की जगह मायूस किया। इसकी वजह थी अर्शदीप की एक और नो बॉल डिलीवरी। यह अर्शदीप का मैच में चौथा नो बॉल था। इसके बाद मिले फ्री हिट पर शनाका ने छक्का लगा दिया। शनाका को जब यह जीवनदान मिला वह 14 गेंदों में 30 रन बना चुके थे। पारी के अंत में उन्होंने 22 गेंदों में 56 रन बनाए और श्रीलंका को 200 के पार पहुंचा दिया।
अर्शदीप के नो बॉल ने बनाया शनाका को हीरो
श्रीलंका की शुरुआत सुस्त हुई थी। उसने 1.5 ओवर में सिर्फ 7 रन बनाए थे और कुसल मेंडिस 4 गेंदों में 3 बार बीट हो चुके थे। लेकिन अर्शदीप के नो बॉल ने उन्हें क्रीज पर बाहें खोलने का मौका दे दिया। भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल डाले और इसके एवज में मिले फ्री हिट्स पर मेंडिस टूट पड़े। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा और उस ओवर में 19 रन की कमाई की।
अर्शदीप ने खोया कप्तान का विश्वास
अब तक भारतीय टीम के मेन अटैक रहे अर्शदीप को इस ओवर के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने किनारे लगा दिया। हालांकि उन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है पर बॉलिंग मार्क पर उनकी वापसी 19वें ओवर में हुई। इस वजह से उमरान मलिक को 18वीं ओवर डालनी पड़ी। यॉर्कर फेंकने में दिक्कत महसूस करने वाले मलिक की स्पीड ही उनकी दुश्मन बन गई और उन्होंने इस ओवर में 21 रन खर्च किए।
अर्शदीप ने बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अर्शदीप ने ओवरस्टेप करके इस मैच में कुल 5 नो बॉल फेंके जो टी20 इंटरनेशनल में 1 रिकॉर्ड है। इसके अलावा मलिक और मावी ने भी 1-1 नो बॉल डाले जिससे टीम इंडिया के नो बॉल की कुल संख्या 7 हो गई। किसी भी फुल मेंबर टीम ने टी20 इंटरनेशनल में कभी इतने नो बॉल नहीं डाले थे।
नो बॉल ने भारत को हराया
इस मैच में दरअसल उन गेंदों ने फैसले को बदल दिया जिसकी गिनती नहीं की जाती। नो बॉल के जुर्माने के तौर पर भारत ने इस मुकाबले में कुल 27 रन खर्च किए। बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच को इससे छोटे अंतर यानी 16 रन से गंवाया।
Latest Cricket News