भारत और श्रीलंका के बीच अब दूसरे टेस्ट की बारी है। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलोर में होगा। ये मैच डे नाइट का होगा, इसलिए ये और भी खास हो जाएगा। दिन रात का ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच पारी और 222 रन से जीत चुकी है, ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि दूसरा मैच भी बड़े अंतर से जीता जाए। ये टेस्ट मैच भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए मैच को जीतना जरूरी है, ताकि भारत की फाइनल में जाने की संभावना बनी रहे।
अश्विन और जडेजा ने श्रीलंका को खूब किया परेशान
भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने अपना काम किया और बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगा, वहीं जब गेंदबाजों की बारी आई तो वहां भी कमाल का प्रदर्शन देखने के लिए मिला। खास तौर पर जिस तरह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की, उसके आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली। जहां एक ओर अश्विन ने छह विकेट अपने नाम किए, वहीं रविंद्र जडेजा ने नौ विकेट लिए। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ था ही नहीं, इसलिए वे इतने ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए।
कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल की एंट्री
इस बीच दूसरे टेस्ट से पहले एक खबर आई कि दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ जुड़ रहे हैं और कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में पहले टेस्ट में खेलने वाले जयंत यादव के लिए खतरे की घंटी बज गई है। जिस पिच पर अश्विन और जडेजा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब नचाया, वहां पर जयंत यादव को एक भी विकेट नहीं मिला। मैच की पहली पारी में जयंत यादव ने छह ओवर में 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 11 ओवर में 21 रन दे डाले और इस बार भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। सीरीज के दूसरे मैच में अश्विन और जडेजा का खेलना तो तय है ही, लेकिन अगर भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ गई तो जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम क्या होगी, ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन पहले से दूसरे टेस्ट में कुछ ही बदलाव हमें देखने के लिए मिल सकते हैं।
Latest Cricket News