A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL T20i : दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया तैयार, लगातार सीरीज जीत का टारगेट

IND vs SL T20i : दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया तैयार, लगातार सीरीज जीत का टारगेट

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है।

Rohit Sharma-Dasun Shanaka- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Rohit Sharma-Dasun Shanaka

IND vs SL Updates : लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को दूसरे टी20 मैच में खेलने के लिए उतरेगी। दूसरे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। पिछले साल टी20 विश्व कप के शुरू में बाहर होने के बाद भारत को काफी कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और अब वह एक बदली हुई टीम नजर आ रही है। 

टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी में जुटी टीम इंडिया
आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में अभी समय है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में खिलाड़ियों का एक ग्रुप तैयार है, जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया। अगर रितुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह ईशान किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टंइंडीज के खिलाफ किया था। अगर रुतुराज गायकवाड़ फिट होकर वापसी करते हैं तो रोहित शर्मा शनिवार को फिर से ऐसा कर सकते हैं। रोहित अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 44 रन की पारी खेली। 

टीम इंडिया में खूब दिख रहे हैं बदलाव, हर किसी को मौका
विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रविंद्र जडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है। इस सीरीज से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और अगर उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। भारत गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा कर रहा है और उसने गुरुवार को दीपक हुड्डा सहित सात विकल्प आजमाए। वेंकटेश अय्यर खर्चीले साबित हुए, लेकिन उन्होंने दो विकेट निकाले। 

श्रीलंका के लिए ​मुश्किल होगा भारत को रोकना
दूसरी तरफ श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। टॉप आर्डर के नहीं चल पाने और मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी में उसकी टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। लखनऊ की तुलना में यहां रात को अधिक ठंड रहने की संभावना है। खिलाड़ियों को ऐसे में परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा। 

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव। 

श्रीलंकाई टीम : पथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलांका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, दनुष्का गुणाथिलका, एशियाई डेनियल, शिरन फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News