A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, श्रीलंका को 7 विकेट से किया परास्त

IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, श्रीलंका को 7 विकेट से किया परास्त

India vs Sri Lanka 2nd T20: भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

IND vs SL- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs SL

India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट दिया। लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत में ही बारिश आ गई और टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। 

IND vs SL 2nd T20I मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs SL 2nd T20 Live

  • 11:25 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

    भारत के लिए मैच में यशस्वी जायसवाल ने 30 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 रन और हार्दिक पांड्या ने 22 रन बनाए। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। 

  • 11:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया

    भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    यशस्वी जायसवाल हुए आउट

    भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं। वह मैच में अच्छी बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने मैच में कुल 30 रन बनाए। 

  • 11:05 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    4 ओवर के ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 20 रन और यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 10:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम की खराब शुरुआत

    भारतीय टीम की बहुत ही खराब शुरुआत हुई है। जब संजू सैमसन दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। 

  • 10:34 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत को मिला नया टारगेट

    बारिश की वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रन बनाने का नया टारगेट मिला है। टीम इंडिया  की पारी की अभी तक तीन गेंदें हुई हैं, जिनमें भारत ने 6 रन बनाए हैं। 

  • 9:50 PM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से रुका मुकाबला

    भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन गई है। भारतीय टीम की सिर्फ तीन गेंदें ही फेंकी गई हैं। 

  • 9:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंका ने बनाए 161 रन

    श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए। उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कामिंदु मेंडिस 26 रन और चरित असलंकाने 14 रनों का योगदान दिया। 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आखिरी ओवर में भी गिरे दो विकेट

    अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में दो विकेट हासिल किए। उन्होंने अक्षर पटेल और रोमेश मेंडिस के विकेट हासिल किए। 

  • 9:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर

    18 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चरित असलंका 11 रन और रोमेश मेंडिस 4 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रवि बिश्नाई ने एक ही ओवर में हासिल किए दो विकेट

    रवि बिश्नोई ने 17वां ओवर किया। इस ओवर में उन्होंने वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले दासुन शनाका भी जीरो रन ही बना पाए थे। वह बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हार्दिक ने कुसल परेरा को भेजा पवेलियन

    कामिंदु मेंडिस के बाद हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर में ही कुसल परेरा को भी पवेलियन की राह दिखाई दी

  • 9:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हार्दिक पांड्या को मिला विकेट

    कामिंदु मेंडिस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में 26 रन बनाए हैं। 

  • 9:07 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर

    श्रीलंकाई टीम ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसावन पर 130 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कामिंदु मेंडिस 26 रन और कुसल परेरा 53 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:36 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर

    10 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कामिंदु मेंडिस और कुसल परेरा मौजूद हैं। 

  • 8:32 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंकाई टीम के दो विकेट गिरे

    पथुम निसंका स्टार भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए हैं। वह मैच में अच्छी बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने सिर्फ 32 रन ही बनाए। 

  • 8:20 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंकाई टीम का पावरप्ले के बाद हाल

    6 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने 1 विकेट  के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कुसल परेरा 18 रन और पथुम निसंका 24 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम को मिली पहली सफलता

    अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन बैटिंग कर रहे कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई है। मेंडिस ने मैच में 10 रन बनाए। 

  • 8:03 PM (IST) Posted by Govind Singh

    तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर

    पहले तीन ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कुसल मेंडिस 10 रन और पथुम निसंका 9 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

    यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

  • 7:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो

  • 7:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने जीता टॉस

    श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अब इतने बजे से होगा टॉस

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच का टॉस 7: 15 बजे होगा। बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है। 

  • 6:35 PM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से टॉस में देरी

    बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है। मैदान पर कवर्स लाए गए हैं। 

  • 6:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम:

    शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद , शिवम दुबे

  • 6:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंकाई टीम:

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, मतीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, डुनिथ वेल्लागे, चामिंडु विक्रमसिंघे