A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL 1st Test: पहले टेस्ट में ये है टीम इंडिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

IND vs SL 1st Test: पहले टेस्ट में ये है टीम इंडिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज है। इस बीच खबर ये है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी। इसका कारण ये भी हो सकता है कि मैच की आखिरी पारी में भारत को बल्लेबाजी न करनी पड़े। रोहित शर्मा ने कहा भी है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर ​विकल्प हो सकता है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि पहली ही पारी में ​बड़ा स्कोर कर श्रीलंका को दबाव में लाया जा सके। 

मोहाली के जिस मैदान पर आज का मैच हो रहा है, वहां पर अब तक भारत ने 13 मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम को सात मैचों में जीत मिली है। यानी टीम इंडिया के आंकड़े यहां अच्छे रहे हैं। वैसे तो मोहाली का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन चूंकि ये टेस्ट मैच है और पांच दिन तक मैच चलेगा, इसलिए आखिरी के दो दिन में स्पिनर्स के लिए ये मैदान और पिच मददगार साबित हो सकती है। 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत ​(विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करूणारत्ना (कप्तान), लहिरू थिरिमाने, पथुम निसंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन दिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलदेनिया, विश्वा फर्नांडो, लहिरू कुमारा

Latest Cricket News