A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL : मैच के तीसरे दिन ये होगी टीम इंडिया की रणनीति

IND vs SL : मैच के तीसरे दिन ये होगी टीम इंडिया की रणनीति

टीम इंडिया ने मैच के दूसरे ही दिन पारी घोषित कर श्रीलंका के चार विकेट भी गिरा लिए हैं। भारत की कोशिश होगी जल्द से जल्द श्रीलंका की पारी को समेटा जाए।

Ravichandran Ashwin- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ravichandran Ashwin

Highlights

  • भारत और श्रीलंका पहले टेस्ट में आज तीसरे दिन का होगा खेल
  • भारतीय टीम ने पहली पारी कर दी थी घोषित, श्रीलंका संकट में
  • टीम इंडिया ने श्रीलंका के चार विकेट गिरा लिए हैं दूसरे ही दिन

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने पहली पारी में प​हाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है, जिसे पार कर पाना श्रीलंका के लिए बहुत मुश्किल होगा। टीम इंडिया ने मैच के दूसरे ही दिन पारी घोषित कर श्रीलंका के चार विकेट भी गिरा लिए हैं। भारत की कोशिश होगी जल्द से जल्द श्रीलंका की पारी को समेटा जाए।

टीम इंडिया की पकड़ में आ चुका है पहला टेस्ट मैच
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी। कप्तान रोहित शर्मा की सोच थी कि श्रीलंका के कुछ विकेट आज ही निकाल लिए जाएं, ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके। इसमें वो कामयाब भी रही। केवल 108 रन के स्कोर पर श्रीलंका अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो चुका है और इस वक्त संकट से जूझ रहा है। श्रीलंकाई टीम अभी भी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है। जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ उस वक्त चरित असलंका एक और पदुम निसंका 26 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम ने आज सुबह सुबह अगर श्रीलंका के दो से तीन विकेट भी और निकाल लिए तो फिर श्रीलंकाई टीम बहुत गहरे संकट में फंस सकती है। भारत की ओर से अ​भी तक रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट अपने नाम किया है। आज मैच का तीसरा ही दिन है और श्रीलंका पर हार का संकट मंडरा रहा है। 

आज पहला सेशन होगा काफी खास
मैच के ​तीसरे दिन यानी आज सुबह का पहला सेशन काफी महत्वपूर्ण होगा, जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंदबाजी करेंगे। इस सुबह के करीब दो घंटे के सेशन में ही भारतीय टीम श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेलने की कोशिश करेगी। अब देखना होगा कि श्रीलंका के बचे हुए छह बल्लेबाज कितनी देर तक भारतीय आक्रमण का सामना कर पाते हैं। 

Latest Cricket News