A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: विराट कोहली ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

IND vs SA: विराट कोहली ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

लंच तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। पुजारा 22 और कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।  

IND vs SA Virat Kohli broke Rahul Dravid's big record, went ahead in this matter- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs SA Virat Kohli broke Rahul Dravid's big record, went ahead in this matter

Highlights

  • विराट कोहली साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं
  • कोहली ने अफ्रीकी सरजमीं पर 626 रन बना लिए हैं
  • इस मामले में उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ (624) को पछाड़ा है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) रस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने लंच तक मेजबानों को विकेट नहीं दिया। लंच तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। पुजारा 22 और कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वीवो को नहीं अब IPL ने ‘टाटा’ को दी टाईटल स्पांसरशिप की जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 14 रन बनाते ही विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। कोहली पहली पारी में 14 रन बनाते ही साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के नाम साउथ अफ्रीका में अब 626 रन हो गए हैं, वहीं राहुल द्रविड़ ने अफ्रीक सरजमीं पर 624 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने यहां 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए थे।

जोकोविच मामले में वॉर्न ने खड़े किए कई सवाल, बोले- क्या कोई बता सकता है कि क्या हुआ

विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में यह 7वां टेस्ट मैच है। अभी तक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर 52.16 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।

बात मुकाबले की करें तो पहला सेशन बराबरी पर रहा। साउथ अफ्रीका ने जहां दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालते हुए लंच तक विकेट नहीं खोया। उम्मीद है दूसरे सेशन में कोहली और पुजारा लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे और फैन्स को उम्मीद रहेगी कि कोहली इस बार 71वां शतक पूरा करें।

Latest Cricket News