IND vs SA : टीम इंडिया अब नए मिशन की तैयारी में जुटने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होते ही अब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आ गई है। सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। सीरीज का ये मैच तिरुवनंतपुरम में होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम तो दक्षिण अफ्रीका से सीधे तिरुवनंतपुरम ही पहुंची थी, इसके बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अपना आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में खेलकर वहां पहुंच गई है। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
दक्षिण अफ्रीका को अपनी घरेलू सीरीज में कभी नहीं हरा पाई है टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीकी टीम इसी साल जून में भी भारत के दौरे पर आई थी। तब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन इससे पहले कि ये सीरीज शुरू हो पाती, उससे पहले ही इंजरी हो गई थी। इसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम हार गई थी। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और दो मैच अपने नाम किए थे। सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु में था, मैच शुरू भी हुआ, लेकिन बीच में बारिश शुरू हो गई और मैच रद हो गया। यानी सीरीज 2.2 से बराबरी पर खत्म हो गई थी। रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी तक भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। अब देखना होगा इस बार तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, ब्योर्न स्टब्स, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।
Latest Cricket News