IND vs SA T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया अब अपना आखिरी इम्तिहान देने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को तो रोहित शर्मा की टीम ने पटखनी दे दी लेकिन अब बारी है मजबून गेंदबाजी क्रम के साथ भारत आई साउथ अफ्रीका की। इस टीम में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खियां, लुंगी एनगिडी और वायन पार्नेल जैसे गेंदबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों की विश्व कप से पहले सही मायनों में यह असल अग्नि परीक्षा होगी। यह तब और खास हो जाता है जब हम देखते हैं कि भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका को कभी भी टी20 सीरीज नहीं हरा पाया है।
भारत के बल्लेबाज तो अच्छी लय में दिख रहे हैं लेकिन गेंदबाजी इन दिनों टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो डेविड मिलर, वान दर डूसेन, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन जैसे कुछ ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं जो भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा ले सकते हैं। वहीं डेथ ओवर की टेंशन से कप्तान रोहित शर्मा अभी निकल नहीं पाए हैं। इस सीरीज में भी यह देखना होगा कि कैसे टीम इंडिया इस दिक्कत से पार पाती है।
कहां देख पाएंगे इस सीरीज के मुकाबले?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
कैसे देखें Live Streaming?
वहीं इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। साथ ही अन्य सभी अपडेट्स और लाइव स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
यहां देखें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल
Image Source : India TVIND vs SA T20I Series Schedule
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोस्यू, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, मार्को यान्सन, एंडिले फेहलुकवायो।
Latest Cricket News