A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA, T20 World Cup: सेमीफाइनल की राह मजबूत करने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा भारत, कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

IND vs SA, T20 World Cup: सेमीफाइनल की राह मजबूत करने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा भारत, कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

IND vs SA, T20 World Cup Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी यहां मिलेगी।

IND vs SA Live Streaming- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs SA Live Streaming

IND vs SA, T20 World Cup Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मजबूत साउथ अफ्रीका की टीम से है। पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स को मात देने वाली भारतीय टीम अब ग्रुप 2 में टॉप पर बने रहने के लिए साउथ अफ्रीकी चुनौती का सामना करेगी। लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में काफी तगड़ी नजर आ रही है और उनके पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाजों की भरमार है। ये मुकाबला भारत के सेमीफाइनल नजरिए से भी काफी अहम रहने वाला है, ऐसे में पूरे देश के क्रिकेट फैंस की इस मैच पर नजरें जमी रहेंगी। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में मिल जाएगी।

कब खेला जाएगा और भारत बनाम साउथ अफ्रीका सुपर 12 मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 मैच रविवार 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका सुपर 12 मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 मैच कब शुरू होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 मैच भारतीय समयअनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में सुपर 12 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें:

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा , हर्षल पटेल

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रेली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

Latest Cricket News