IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं। ये मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टॉस हो गया है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करेगी।
सेम टीम के साथ उतरे रोहित शर्मा
बता दें, टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मैच के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने सेम टीम खिलाने का फैसला लिया है। रोहित और विराट एक बार फिर पारी की शुरुआत करेंगे। दूसरी ओर गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी
ये भी पढ़ें
IND W vs SA W: रिकॉर्डतोड़ स्कोर के बाद गेंदबाजों ने जमाया रंग, भारतीय महिला टीम के नाम रहा दूसरे दिन का खेल
IND vs SA: कप्तान रोहित इतिहास रचने की दहलीज पर, अर्शदीप भी इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 3 कदम दूर
Latest Cricket News