A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA T20 Series : नए लुक में नजर आएंगे युजवेंद्र चहल, यहां देखिए कमेंट

IND vs SA T20 Series : नए लुक में नजर आएंगे युजवेंद्र चहल, यहां देखिए कमेंट

युजवेंद्र चहल ने आलिम हकीम से हेयरकट लिया है, इससे पहले यही आलिम हकीम एमएस धोनी से लेकर कई बड़े क्रिकेटर्स को भी हेयर कट दे चुके हैं। 

Yuzvendra Chahal- India TV Hindi Image Source : AALIMHAKIMANDYUZI_CHAHAL23 Yuzvendra Chahal

Highlights

  • युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
  • आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीत चुके हैं युजवेंद्र चहल
  • नया हेयरकट लेकर इस बार मैदान में उतरेंगे युजी चहल

आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार ​फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच युजवेंद्र चहल ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले नया लुक अपना लिया है। उन्होंने मशहूर हेयर स्टा​इलिस्ट आलिम हकीम से हेयरकट लिया है और इसमें युजवेंद्र चहल काफी डैशिंग भी नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल इस साल के आईपीएल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। 

आलिम हकीम से लिया है युजवेंद्र चहल ने हेयरकट
युजवेंद्र चहल ने आलिम हकीम से हेयरकट लिया है, इससे पहले यही आलिम हकीम एमएस धोनी से लेकर कई बड़े क्रिकेटर्स को भी हेयर कट दे चुके हैं। इतना ही नहीं आलिम हकीम बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को भी हेयरकट देते हैं।  उनकी अपनी एक अलग पहचान है। अब युजवेंद्र चहल भी उसमें शामिल हो गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टी20 सीरीज खेली जानी है, उसका पहला मैच नौ जून को दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई ने पहले ही कहा है कि सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी पांच जून को दिल्ली पहुंचें। उससे पहले भारतीय खिलाड़ी खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। कोई घूमने गया है तो कोई कुछ और कर रहा है। सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। उसमें युजवेंद्र चहल का भी नाम शामिल है। युजवेंद्र चहल ने जो हेयरकट ​लिया है, उसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आलिम हकीम ने भी फोटो शेयर किए हैं। अब वे तस्वीरें खूब वायरल हो गई हैं और लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। 

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे युजवेंद्र चहल ने
युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2022 का सीजन काफी अच्छा गया है। इस साल की पर्पल कैप उन्हीं ने जीती है जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। युजवेंद्र चहल ने इस साल 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में गई थी, हालांकि फाइनल में उसे गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसी मैच में अपना 27 वां विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। 

Latest Cricket News