5 विकेट लेकर भी वरुण चक्रवर्ती हीरो से बने 'जीरो, टीम इंडिया की हार के साथ ही बना शर्मनाक रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में सात विकेट पर 128 बनाकर 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
4 मैचों की T20I सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जीत से आगाज किया था लेकिन दूसरे मैच में दांव उल्टा पड़ गया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को दूसरे मैच में हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।साउथ अफ्रीका के हाथों इस हार के साथ ही टीम इंडिया की जीत विजय रथ भी रुक गया। अफ्रीकी टीम ने भारत के पिछले 11 T20I मैचों से चले आ रहे जीत के क्रम को रोक दिया। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले लेकिन टीम इंडिया हार को नहीं टाल सकी। वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 4 ओवर में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया और एक वक्त टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी की शानदार बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इस तरह वरुण चक्रवर्ती के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
वरुण चक्रवर्ती का 5 विकेट हॉल गया बेकार
दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से सिर्फ हार्दिक पांड्या ही टिककर खेल सके। पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बेहतर शुरूआत की। हालांकि टीम का पहला विकेट 22 रन पर गिरा। रियान 13 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को 33 रन के टीम स्कोर पर आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद तो वरुण चक्रवर्ती ने एडेन मार्करम, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 66 रन पर गिरा दिए। हालांकि एक छोर से ट्रिस्टन स्टब्स डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
वरुण के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस तरह वरुण के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, वरुण चक्रवर्ती का ये गेंदबाजी प्रदर्शन किसी फुल मेंबर नेशन के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ T20I प्रदर्शन है, जिसमें उसकी टीम की हार हुई है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के नाम था। रहमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में कोलकाता में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इस मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।
हारे हुए मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
- टेस्ट - कपिल देव (9/83) बनाम वेस्टइंडीज
- वनडे - अजीत अगरकर (6/42) बनाम ऑस्ट्रेलिया
- T20I- वरुण चक्रवर्ती (5/17) बनाम साउथ अफ्रीका*
यह भी पढ़ें:
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान, ODI इतिहास में दोहराया शोएब अख्तर का करिश्मा