A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बांधे पुल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बांधे पुल

एल्गर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बुमराह के खतरनाक को मानते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए पूरी भारतीय आक्रमण का सामना करना मुश्किल होगा। 

IND vs SA South Africa captain Dean Elgar tied a bridge in praise of Jasprit Bumrah before the Test - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs SA South Africa captain Dean Elgar tied a bridge in praise of Jasprit Bumrah before the Test series

Highlights

  • एल्गर ने बुमराह को विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया है।
  • बुमराह ने 2018 साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था।
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है।

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। एल्गर का कहना है कि बुमराह साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का फायदा उठा सकते हैं। 2018 में जब टीम इंडिया पिछली बार साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई थी तो उस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह सीरीज भारत 1-2 से हारा था।

बुमराह ने पिछले कुछ सालों में लगातार परफॉर्म कर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में एल्गर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बुमराह के खतरनाक को मानते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए पूरी भारतीय आक्रमण का सामना करना मुश्किल होगा। 

डेविड लॉयड ने की क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास की घोषणा

उन्होंने कहा, ‘‘वह (बुमराह) विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। अगर कोई एक गेंदबाज है जो दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकता है, तो वह बुमराह ही होगा। लेकिन हम एक खिलाड़ी पर पर ध्यान केंद्रित नहीं करते। समग्र रूप से भारत एक मजबूत टीम है।’’ 

एल्गर ने कहा, ‘‘ भारत पिछले दो से तीन वर्षों से काफी अच्छी टीम रही हैं और हाल के वर्षों में उसने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ 

एल्गर ने कहा कि अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘‘विदेशी दौरों पर भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। हम जिस जिस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने जा रहे हैं उसके खिलाफ काफी सावधान रहना होगा।’’ 

Ashes 2021-22: लगातार मिली दो हार से निराश जो रूट बोले- हमें तेजी से सीखने की जरूरत है

दक्षिण अफ्रीका को श्रृंखला के शुरूआती मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के कारण बाहर हो गए हैं। कागिसो रबाडा, डुआने ओलिवर के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे । वह ब्रिटेन के साथ कोलपैक करार की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के लिए लौट आए हैं। टीम में  लुंगी एनगिडी भी होंगे। एल्गर को उम्मीद है कि श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट से पहले मौसम साफ हो जाएगा और  पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के विकेटों में हमेशा थोड़ी नमी होती है।  खासकर हाईवेल्ड क्षेत्र (ऊंचाई वाले क्षेत्र) में। मैं (पिछली श्रृंखला से) ज्यादा बदलाव नहीं देख रहा हूं। एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप अनुशासित रहते है और अपने कौशल का प्रदर्शन करते है तो  सेंचुरियन में रन बना सकते हैं।’’ 

टीम की बल्लेबाजी क्रम में अनुभवहीनता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पेशेवर क्रिकेट आपके लिए मौके को भुनाने के बारे में है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो दूसरे खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार है। लेकिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है। उनके पास बहुत मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और हम इससे वाकिफ हैं।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News