भारत से तीसरा टी20 हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्करम पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहे मार्करम कोरोना से संक्रमित होने की वजह से शुरू के तीनों मैच से बाहर थे। इसके बाद वह सात दिनों के क्वॉरंटीन में थे। लेकिन बुधवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की उनके सीरीज से बाहर होने की पुष्टि कर दी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि एडेन मार्करम भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के बाकी मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। इसमें आगे कहा गया कि प्रोटियाज बल्लेबाज पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित हुआ था। इसके बाद उसने 7 दिन क्वॉरंटीन में बिताए, लेकिन वह आखिरी दो मैचों के लिए समय पर टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।
सीएसए ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की चोट पर भी अपडेट जारी किया। इसमें कहा गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कलाई की चोट से उबरने में काफी सुधार किया है। प्रोटियाज का मेडिकल स्टाफ उसकी प्रगति का आकलन करना जारी रखेगा और चौते मैच के लिए उसकी उपलब्धता पर फैसला करेगा।
गौरतलब है कि टेंबा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका के पास पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त है। उसने यहां शुरू के दोनों मैच अपने नाम किए। हालांकि, मंगलवार को खेले गए तीसरे मैच में उसे टीम इंडिया के हाथों 48 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब बाकी के दो मैच इसी हफ्ते के शुक्रवार और रविवार को राजकोट और बेंगलूरू में खेले जाएंगे।
Latest Cricket News