IND vs SA Shikhar Dhawan Celebration: शिखर धवन को टीम के तमाम साथी खिलाड़ी गब्बर के नाम से भी बुलाते हैं। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। चाहे कैच लपकने के बाद ताल ठोकना हो या जीत के बाद जश्न मनाना, उनका अंदाज निराला है। वह कामयाबी की खुशियां खुलकर मनाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी। साउथ अफ्रीका की खतरनाक टीम के खिलाफ वह युवाओं की फौज की अगुवाई कर रहे थे।
धवन ने यूथ ब्रिगेड के साथ जीती सीरीज
धवन ने पहले मैच के प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने अपने यूथ ब्रिगेड पर विश्वास जताया, उन्हें प्रोत्साहित जिसे पहले मैच में मिली हार के बाद भी जारी रखा। इसका उन्हें भरपूर इनाम भी मिला। उनके युवा साथियों ने बाद के दोनों मैच में जीत का परचम लहरा दिया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए निर्णायक तीसरे वनडे में भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। जब जितनी इतनी बड़ी और शानदार थी तो जाहिर है कि इसका जश्न भी धूम धड़ाके वाला होना चाहिए। यही हुआ भी। शिखर धवन ने सीरीज को फतह करने के बाद अपने यूथ ब्रिगेड के साथ ड्रेसिंग रूम में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया, वह भी अपने स्टाइल में, पूरा गब्बर स्टाइल।
शिखर धवन ने साथी खिलाड़ी के साथ मनाया जीत का जश्न
शिखर धवन ने अपनी टीम की जीत के जश्न का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने टीममेट्स के साथ पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी के गाने, बोलो ता रारारा पर डांस करते और जीत को सेलेब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
भारत ने लोएस्ट टोटल बनाने वाले साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से धोया
सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ वनडे में उसका लोएस्ट टोटल स्कोर है। कुलदीप यादव ने करिश्माई गेंदबाजी की और 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया।
100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को यान्सेन को सिक्स मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
Latest Cricket News