A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: संजू-तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तोड़े इतने रिकॉर्ड, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

IND vs SA: संजू-तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तोड़े इतने रिकॉर्ड, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़ा। जिसके कारण टीम इंडिया ने मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सीरीज के इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 135 रनों से जीता है।

Sanju Samson Tilak Varma IND vs SA- India TV Hindi Image Source : PTI संजू सैमसन और तिलक वर्मा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इस पूरी सीरीज में एक वर्ल्ड चैंपियन टीम की तरह खेला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में 200+ का स्कोर बनाया। सीरीज के चौथे मुकाबले में तो भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड बना डाले। चौथे टी20 मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे। दोनों बल्लेबाजों ने भयंकर अंदाज में बल्लेबाजी की है।

संजू और तिलक ने बनाए इतने रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों पर 120 रनों का नाबाद पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए। ऐसे में आइए दोनों बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की लिस्ट पर एक नजर डालें।

  • टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
  • संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई 210* रनों की साझेदारी। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • तिलक वर्मा ने जड़ा बैक टू बैक शतक। भारत के लिए वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
  • टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में पहली बार ऐसा हुआ जब दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। (फुल मेंबर नेशनल)
  • संजू सैमसन एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराया। यह टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां टीम इंडिया ने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। 284 रनों से विशाल टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस मुकाबले और सीरीज को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें

तिलक वर्मा ने ध्वस्त किया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, एक सीरीज में 2 शतक जड़कर किया कमाल

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज को किया 3-1 से अपने नाम

Latest Cricket News