IND vs SA: आईपीएल के शेर टी20 सीरीज में ढेर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप हुए ये पांच धुरंधर
दिनेश कार्तिक से लेकर ऋषभ पंत तक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में फेल रहे ये पांच खिलाड़ी।
Highlights
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत फेल
- आवेश, अक्षर और श्रेयस अय्यर का भी प्रदर्शन फीका
- दिनेश कार्तिक की स्ट्राइक रेट बेहद कम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम ने भले ही तीसरा मैच 48 रन से जीता लेकिन उससे पहले उसे शुरू को दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो कप्तान ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फेल रहे हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। इनमें कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया। हालांकि आईपीएल में हीरो रहे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करते नजर आ रहे। आइए जानते हैं पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होनें अभी तक पूरी तरह से निराश किया है...
ऋषभ पंत:
सीरीज में फेल होने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर कोई और नहीं बल्कि टीम की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत हैं। पंत ने अभी तक तीन मैचों में 31 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान वह 13.33 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और इतने ही छक्के निकले हैं। उनके आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 30.91 की औसत और 151.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 16 छक्के भी लगाए।
आवेश खान
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे आवेश खान इस सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे हैं। आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 23.11 की औसत और 8.72 की इकोनॉमी से 18 विकेट झटकने वाले आवेश मौजूदा सीरीज में तीन मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। जबकि उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान 7.90 की इकोनॉमी से 87 रन लुटाए हैं।
श्रेयस अय्यर:
आईपीएल 2022 में केकेआर के कप्तान रहे सीनियर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों मे 73 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 123 की रही है। उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले हैं। श्रेयस के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां 14 मैचों में 30.85 की औसत और 134.56 स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए।
अक्षर पटेल:
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे अक्षर पटेल की खराब फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ है। आईपीएल 2022 में भी फेल रहे अक्षर ने टी20 सीरीज में भी अभी तक निराश किया है। उन्होंने आईपीएल में जहां 13 मैचों में 7.46 की इकोनॉमी से छह विकेट लिए थे। वहीं इस सीरीज में तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने जमकर रन लुटाए हैं। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 9.66 की इकोनॉमी से 87 रन खर्चे हैं।
दिनेश कार्तिक:
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक फिनिशर के तौर पर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। आंकड़ो से समझें तो आईपीएल में बल्ले से धुंआधार पारी खेलने वाले कार्तिक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कार्तिक ने तीन मैचों में 31 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उन्होंने 119.35 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। टी20 क्रिकेट के लिहाज से यह स्ट्राइक रेट बेहद कम है। अगर उनके आईपीएल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे।