A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के काम आई राहुल द्रविड़ की टिप्स, मयंक अग्रवाल ने किया खुलासा

IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के काम आई राहुल द्रविड़ की टिप्स, मयंक अग्रवाल ने किया खुलासा

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।

IND vs SA: Rahul Dravid's tips came in handy for Indian batsmen, Mayank Agarwal revealed- India TV Hindi Image Source : AP IND vs SA: Rahul Dravid's tips came in handy for Indian batsmen, Mayank Agarwal revealed

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर 60 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ टीम ने मिलकर जो योजना बनाई थी उसपर बल्लेबाजों ने अमल किया जिससे मेहमान टीम ने पहला दिन अपने नाम किया।

india vs south africa 1st test day 1: केएल राहुल के शतक से मजबूत स्थिति में भारत

अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें। हम ऐसा कर सके।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘तीन विकेट पर 272 रन के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया। योजना थी कि जो क्रीज पर जम जाये, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया।’’ 

IND v SA: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ते हुए रच दिया इतिहास

राहुल के शतक के अलावा भारत के लिये भागीदारियां भी अहम रही। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल का शतक जड़ना अहम था। हमने भागीदारियां निभायीं और वो भी अहम थी। उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ। मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें।’’ 

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्र किये और मध्य विकेट पर भी ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके। यह पूछने पर कि भारत के लिये आदर्श स्कोर क्या होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना चाहते हैं ताकि खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकें। कल पहला घंटा अहम होगा। अगर हम इसमें अच्छा करते हैं तो हम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में थोड़ी नमी थी, इससे कुछ गेंद फिसल भी रही थीं लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, यह बेहतर हो गया।’’ 

नये कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के साथ उकनी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News