IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था। वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया। ऐसे में इस सीरीज में दोनों टीमें इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का अगला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। इस मैच का आयोजन सुपरस्पोर्ट पार्क में किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। इस मैच में पिच का रोल भी काफी अहम होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की पिच कैसी होगी।
सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच की खासियत यही है कि यह तेज गेंदबाजों को मदद देती है। यहां की पिच में काफी उछाल और गति होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को अपनी गेंदों में ज्यादा प्रभाव दिखाने का मौका मिलता है। साउथ अफ्रीका की अन्य पिचों की तुलना में यहां गेंद बल्ले पर ज्यादा तेजी आती है, और इसका उछाल बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग के समान होता है, और यहां कई मैचों में तेज गेंदबाजों ने अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। टॉस जीतने के बाद अक्सर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हैं।
टी20 में कैसा रहा है सेंचुरियन का रिकॉर्ड
सेंचुरियन से सुपरस्पोर्ट पार्क में कई अहम मुकाबले खेला जा चुके हैं। इस स्टेडियम के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो इस वेन्यू पर 14 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 और टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा पिछली पांच मैचों की पहली पारी में इस वेन्यू का औसत स्कोर 192 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 194 रन का रहा है। ऐसे में इस वेन्यू पर पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने चोटिल होने के बाद की ये हरकत, ICC को लगाना पड़ा जुर्माना
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले प्लेयर को दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अपना नया कोच, अचानक से लिया फैसला
Latest Cricket News