IND vs SA ODI Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इस टीम में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों की जहां लॉटरी लगी है। वहीं पृथ्वी शॉ और उमरान मलिक जैसे कुछ खिलाड़ी एक बार फिर अपनी बारी का इंतजार ही करते रहे गए। शिखर धवन एक बार फिर से टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।
अगर रिएक्शन की बात करें तो टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन होने के बाद पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। अगर हाल ही में उनके घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उनके साथ ही उमरान मलिक भी ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। उमरान की बात करें तो आईपीएल 2022 के बाद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। फिर हाल ही में दलीप ट्रॉफी और फिर मौजूदा ईरानी कप में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं।
इन खिलाड़ियों के हाथ भी लगी निराशा
उमरान मलिक और पृथ्वी शॉ के अलावा कुलदीप सेन भी एक ऐसा नाम रहा जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा लगातार डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भी जगह नहीं मिली है। मौजूदा ईरानी कप में भी इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। उधर मोहम्मद शमी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में रखा गया है लेकिन वह सीधे क्या ऑस्ट्रेलिया जाएंगे यह बड़ा सवाल है? क्योंकि कोरोना संक्रमित होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।
सोशल मीडिया रिएक्शन पर एक नजर
पृथ्वी शॉ ने जताया दुख
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन होने के बाद इंस्टाग्राम पर दुख व्यक्त किया और एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने इसमें लिखा,'आप उनके शब्दों पर नहीं उनके एक्शन पर भरोसा करो। उनके एक्शन से आपको पता चल जाएगा कि शब्दों को क्यों कोई मतलब नहीं था।'
Image Source : Instagramपृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
यहां देखें वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News