India vs South Africa Series: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे की शुरुआत वाइट बॉल क्रिकेट के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 मैच खेले जाएंगे और फिर इतने ही वनडे मैच भी होंगे। इन दोनों सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम सामने आते ही भारत की एक बड़ी टेंशन खत्म हो गई है।
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले खत्म हुई ये बड़ी टेंशन
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्हें इन दोनों सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी तीसरे टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। बता दें लुंगी एनगिडी भारत के खिलाफ टी20 में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं, कैगिसो रबाडा वनडे में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के एक्टिव प्लेयर हैं।
दोनों खिलाड़ियों का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों में ही 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वनडे में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी ओर कैगिसो रबाडा वनडे में भारत के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं और टी20 में भी उन्होंने 12 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का ना खेलना टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम:
T20I टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
वनडे टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।
ये भी पढ़ें
PCB के पास नहीं स्ट्रेचर तक के पैसे? चोटिल शादाब को पीठ पर लादकर लाए साथी खिलाड़ी; देखें VIDEO
PCB ने इस प्लेयर पर लिया चौंकाने वाला फैसला, सीरीज खेलने से कर दिया था मना
Latest Cricket News