A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी, जसप्रीत बुमराह पर आया अपडेट

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी, जसप्रीत बुमराह पर आया अपडेट

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को एक बड़ा झटका लगा जो टी20 वर्ल्ड कप में भी उसके लिए परेशानी का एक बड़ा सबब बन सकता है।

Rohit Sharma, Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma, Jasprit Bumrah

Highlights

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम में 4 बदलाव
  • जसप्रीत बुमराह अनफिट होकर मुकाबले से हुए बाहर
  • टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी चिंता

IND vs SA Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि तेज गेंदबाज बुमराह को निगल की वजह से इस मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया है। ये हैरानी की बात है कि तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद बुमराह पूरी तरह से फिट होकर टीम का हिस्सा बने थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह मिली लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 2 टी20 मैच खेलने के बाद उनकी मैच फिटनेस बिगड़ गई।

बुमराह को पीठ में दर्द की समस्या

बीसीसीआई के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद भारतीय बोर्ड की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से उन्हें बाहर बैठने की सलाह दीय़

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार होंगे। डेथ ओवर्स में उनका हुनर टीम इंडिया को विरोधियों पर हावी रखेगा। लेकिन इसके लिए उनका फिट रहना जरूरी है। मौजूदा हालात में इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। बुमराह लगातार मुकाबले खेलने के लिए जरूरी फिटनेस को बनाए रखने में नाकाम हो रहे हैं। वह फिटनेस की समस्या के कारण एशिया कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। इंग्लैंड टूर के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे टूर समेत कुल दो सीरीज और एशिया कप जैसा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मिस किया। ऐसे में अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका हर मैच में खेलना संदेहास्पद नजर आता है।  

पहले मैच में भारतीय टीम में 4 बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय कप्तान ने टीम में कुल चार बदलावों का एलान किया। हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर टीम में शामिल हुए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह ने ली है। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किया गया है।  

 

Latest Cricket News