भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम जब मैदान पर उतरी तो उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी दिखी। यह पट्टी उन्होंने रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में पहनी जिनका आज 90 साल की उम्र में निधन हुआ है।
Ashes 2021-22, 3rd Test, Day 1: आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर समेटा
भारतीय टीम की मीडिया इकाई ने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और एक राष्ट्र के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व प्रसिद्ध राजनेता, आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन का शोक मना रहा हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीमों ने कुछ पल तक मौन रखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है।’’
Ashes: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान
रंगभेद के कट्टर विरोधी, अश्वेत लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए। नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News