A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: रोहित के पास सचिन-विराट के खास क्लब में शामिल होने का मौका, बस साउथ अफ्रीका में करना होगा ये काम

IND vs SA: रोहित के पास सचिन-विराट के खास क्लब में शामिल होने का मौका, बस साउथ अफ्रीका में करना होगा ये काम

IND vs SA Boxing Day Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। रोहित की नजर इस सूखे को खत्म करने पर रहने वाली है। इसके साथ-साथ उनके पास सचिन-विराट के एक खास क्लब में शामिल होने का मौका भी है।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट

IND vs SA 1st Test: कप्तान रोहित शर्मा के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है। वह पहली बार साउथ अफ्रीका में बतौर टेस्ट कप्तान खेलेंगे। वहीं, ये पहले मौका होगा जब रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। उनके पास इस सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली के एक खास क्लब में शामिल होने का मौका भी है। 

रोहित के पास इस खास क्लब में शामिल होने का मौका

साउथ अफ्रीका में अभी तक दो भारतीय कप्तान ही टेस्ट में शतक लगा सके हैं। ऐसा करने वाले पहले कप्तान सचिन तेंदुलकर थे और दूसरे कप्तान विराट कोहली बने थे। ऐसे में अब रोहित शर्मा के पास इस खास क्लब में शामिल होने का बड़ा मौका है। रोहित शर्मा के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 शतक भी दर्ज हैं। लेकिन टेस्ट में साउथ अफ्रीका में अभी तक उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं जड़ा है। 

सचिन-विराट की यादगार पारियां 

1997 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन ने केप टाउन टेस्ट मैच में 169 रनों की यादगार पारी खेली थी। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया को 282 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, विराट कोहली ने 2018 के साउथ अफ्रीका दौरे पर बतौर कप्तान टेस्ट शतक जड़ा था। उन्होंने सेंचुरियन में 153 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भी टीम इंडिया को 135 रनों से हार मिली थी। 

साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत का इंतजार 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अभी तक 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें से भारत को 7 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और 1 सीरीज ड्रॉ रही है। बता दें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में पहली बार 1992 में टेस्ट सीरीज खेली थी। ऐसे में रोहित की नजर 31 साल से चले आ रहे साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत के सूखे को खत्म करने पर भी रहने वाली है। 

ये भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले ही दिन बना ये बड़ा कीर्तिमान, स्टीव वॉ छूटे पीछे

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में टूटेगा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, Rohit Sharma सिर्फ 2 कदम दूर

Latest Cricket News