A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, केपटाउन में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि

IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, केपटाउन में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.91 की औसत से 611 रन बनाए हैं। 

IND vs SA Coach Rahul Dravid's big record on target of Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs SA Coach Rahul Dravid's big record on target of Virat Kohli

Highlights

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है
  • कोहली इस टेस्ट में 14 रन बनाते ही द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे
  • साउथ अफ्रीका में कोहली ने 611 रन बनाए हैं, जबकि द्रविड़ के नाम 624 रन दर्ज है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। इस टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड रहेगा। कोहली चोटिल होने की वजह से जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे।

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के समर्थकों ने होटल के बाहर किया प्रदर्शन

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.91 की औसत से 611 रन बनाए हैं। वह अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे स्थान पर है। कोहली अगर केपटाउन टेस्ट की दो पारियों में 14 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे।

द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका में 11 मैचों में 624 रन बनाए हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर 1161 रनों के साथ इस सूची में टॉप पर है।

विराट कोहली ने जो बैंच मार्क सेट किया है उसके अनुसार वह पिछले कुछ समय से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कोहली ने आखिरी शतक 2019 में जड़ा था। पिछले दो सालों से किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है।

AUS vs ENG: मार्नस लाबुशेन की फेक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कोहली नए साल में शतक जड़ अपनी फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे। केपटाउन टेस्ट कोहली के लिए वैसे भी खास रहने वाला है। यह टेस्ट 11 जनवरी को शुरू होना है और इसी दिन उनकी बेटी विरुष्का का पहला जन्मदिन है।

बात सीरीज की करें तो तीन टेस्ट की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सेंचुरियन टेस्ट जहां टीम इंडिया ने 113 रन से जीता था, वहीं मेजबानों ने जोहान्सबर्ग टेस्ट 7 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की थी।

Latest Cricket News