भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। इस टेस्ट को लेकर मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि यह उनकी टीम के लिए पिछले 10-15 वर्षों में सबसे बड़ा मैच है। बता दें, यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। टीम इंडिया ने पहला मैच जहां 113 रनों से जीता था, वहीं जोहान्सबर्ग टेस्ट मेजबानों ने 7 विकेट से जीतकर जोरदार वापसी की थी।
IND vs SA: विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एतिहासिक सीरीज जीतने उतरेगा भारत
एल्गर ने इसी के साथ कहा कि विराट कोहली की वापसी से मुकाबला अधिक कड़ा हो गया है। जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के बीच कुछ अवसरों पर तीखी झड़प देखने को मिली थी और एल्गर को लगता है कि न्यूलैंड्स में भी ऐसा हो सकता है।
एल्गर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘विराट खेल में नये आयाम जोड़ता है। मुझे नहीं लगता कि मुझे उनकी कमी खली लेकिन मुझे लगता कि उनकी टीम को उनकी कमी खली, चाहे वह कप्तानी को लेकर हो या रणनीति की दृष्टि से।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और अपनी टीम में बेहद अनुभवी है। उसका नाम ही काफी है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटरों में से एक है इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे उनकी कमी खली। लेकिन यह मायने नहीं रखता कि हमारे खिलाफ कौन खेल रहा है। हमें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है।’’
स्नूकर एवं बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी हुए कोविड-19 संक्रमित
पिछले मैच की दूसरी पारी में नाबाद 96 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एल्गर ने कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला जीतने से उनकी टीम को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह टेस्ट पिछले 10 वर्षों संभवत: 15 वर्षों में हमारे लिये सबसे बड़ा मैच है। टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार उच्च स्तर की तीव्रता बनाये रखनी होती है और इसे पांचों दिन बरकरार रखना होता है। मैं जानता हूं कि पांचों दिन इसे बरकरार रखना हमेशा संभव नहीं होता लेकिन आपको निरंतरता बनाये रखनी होती है।’’
एल्गर ने कहा, ‘‘वांडरर्स में हमने देखा कि जब हमने हावी होने का प्रयास किया तो भारतीय दबाव में आ गये और जब यह हमारे पक्ष में काम करता हो तो फिर अगले मैच में इस तरह का रवैया नहीं अपनाना मूर्खता होगी।’’
न्यूलैंड्स की पिच के बारे में एल्गर ने कहा कि यह मैच पांच दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घरेलू मैचों के आधार पर ऐसा कह रहा हूं। पिच थोड़ा भिन्न लग रही है। यहां खेले गये पिछले घरेलू मैच के बाद काफी काम किया गया है। परिस्थितियां वास्तव में बहुत अच्छी हैं। उन्होंने अच्छा टेस्ट विकेट तैयार करने की कोशिश की है।’’
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News