IND vs SA 3rd T20I Match Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है। सीरीज के दोनों मैच हारकर टीम इंडिया पीछे चल रही है। आज का मैच इसलिए बहुत खास है, क्योंकि अगर टीम इंडिया हारी तो सीरीज भी हाथ से चली जाएगी। आज का मैच भारतीय टीम को हर हार में जीतना ही होगा। सीरीज के दोनों मैचों में अब तक कप्तान ऋषभ पंत टॉस हार चुकी हैं और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी है। पहला मैच भारतीय टीम सात विकेट से हारी थी, वहीं दूसरे मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टेम्बा बावुमा ने लगातार तीसरे मैच में जीता टॉस
मजे की बात ये है कि इस मैच में भी कप्तान ऋषभ पंत टॉस हार गए। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वे आज भी पहले गेंदबाजी करेंगे और उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। यानी दोनों टीमों पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर रही हैं। इस बीच जब रिषभ पंत ने टॉस के लिए सिक्का उछाला तो जब टेम्बा बावुमा के पक्ष में गिरा तो कप्तान रिषभ पंत ने बतौर कप्तान टॉस हारने का रिकॉर्ड बना दिया। वे अब तक लगातार तीन बार टॉस हार चुके हैं। इस दौरान रिषभ पंत टॉस हारने के बाद मुस्कराते हुए भी नजर आए। उन्होंने कहा भी कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते, लेकिन अब बल्लेबाजी पहले करनी होगी। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि भले टॉस हार गए हों, लेकिन मैच तो कम से जीतकर सीरीज हारने से बच जाएं।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
भारत की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्खिया
Latest Cricket News