A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: नए समय और इस चैनल पर लाइव देखें तीसरा टी20, जानें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी

IND vs SA: नए समय और इस चैनल पर लाइव देखें तीसरा टी20, जानें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन 13 नवंबर को किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है।

IND vs SA- India TV Hindi Image Source : X भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के लिए सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाली है। सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया था। वहीं दूसरा मुकाबला शाम 8.30 बजे शुरू हुआ। ऐसे में फैंस तीसरे मुकाबले के टाइमिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं। ऐसे में आपको बता दें कि तीसरा टी20 मैच शाम 7.30 में शुरू होगा।

इस चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच

क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे मुकाबले का लाइव भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। अपने टीवी पर फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल लगाकर मैच का आन्नद ले सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी। जियो सिनेमा ऐप पर फैंस मुफ्त में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा और डाटा खर्च करना होगा। क्रिकेट फैंस इंडिया टीवी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कहां खेला जाएगा यह मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका स्थित सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। यह एक ऐतिहासिक मैदान है। यहां पर कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच इस वेन्यू पर 15वां मैच होने जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। ताकि वे सीरीज में बढ़त हासिल कर सके और चौथे मुकाबले से पहले सेफ रहे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: तीसरे टी20 में ऐसी होगी सेंचुरियन की पिच, जानें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने चोटिल होने के बाद की ये हरकत, ICC को लगाना पड़ा जुर्माना

Latest Cricket News