A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA 3rd T20I Highlights: भारत की पारी 178 पर खत्म, साउथ अफ्रीका ने 49 रन से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

IND vs SA 3rd T20I Highlights: भारत की पारी 178 पर खत्म, साउथ अफ्रीका ने 49 रन से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

IND vs SA 3rd T20I Highlights: भारत को सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 49 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

IND vs SA 3rd T20I- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs SA 3rd T20I

IND vs SA 3rd T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए जिसमें राइली रुसो की 100 रन की पारी भी शामिल है। जवाब में भारत की पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 49 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारतीय टीम ने गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। भारत ने 3 मैच की इस टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर यह पहली टी20 सीरीज जीत है। 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs SA 3rd T20I Indore: यहां देखिए भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी20 से जुड़े अपडेट

  • 10:39 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत की हार

    भारत की पारी 18.3 ओवर में 178 रन पर खत्म हो गई। सीरीज के आखिरी मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 49 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 

  • 10:30 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का नौवां विकेट गिरा

    दीपक चाहर के रूप में भारत को नौवां झटका लगा। उनका विकेट प्रिटोरियस ने लिया। भारत का स्कोर 168/9

  • 10:08 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत को लगा आठवां झटका

    रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर रबाडा के हाथों लपके गए। भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 120/8

  • 10:05 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत को लगा सातवां झटका

    अक्षर पटेल 12वें ओवर में 9 रन बनाकर बने वैन पार्नेल के शिकार। भारत का सातवां विकेट 114 रन पर गिरा।

  • 9:58 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का छठा विकेट गिरा

    हर्षल पटेल 17 रन बनाकर हुए आउट। उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया। सिक्स लगाने के लिए लॉन्ग ऑफ पर मारा बाउंड्री के करीब डेविड मिलर के हाथों लपके गए।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारतीय पारी के 10 ओवर खत्म

    भारतीय पारी के 10 ओवर के खत्म होने के बाद स्कोर है 95/5, क्रीज पर मौजूद हैं अक्षर पटेल और हर्षल पटेल।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का पांचवां विकेट गिरा

    शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट प्रिटोरियस ने लिया। भारत का स्कोर 86/5

  • 9:36 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का चौथा विकेट गिरा

    ताबड़तोड़ पारी खेल रहे दिनेश कार्तिक 21 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। रिवर्स स्विप मारने के चक्कर में केशव महाराज की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड।

  • 9:30 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का पावरप्ले खत्म

    भारत ने 6 ओवर के पावरप्ले के खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 64 रन, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का तीसरा विकेट गिरा

    तेज तर्रार पारी खेल रहे ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का दूसरा विकेट गिरा

    श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर वैन पार्नेल की गेंद पर LBW आउट हुए। भारत का स्कोर 4/2 

  • 9:06 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का पहला विकेट गिरा

    कप्तान रोहित शर्मा पहली ओवर में बने कगिसो रबाडा का शिकार। खाता तक नहीं खोल सके रोहित। 

  • 8:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को मिला 228 का लक्ष्य

    साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो की नाबाद 100 रनों की पारी के बदौलत पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 227 रन बनाए हैं। भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए 228 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए आखिरी ओवर में दीपक चाहर ने 24 रन लुटा दिए।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्टब्स आउट

    20वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रूसो ने जड़ा शतक

    राइली रूसो ने 48 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। यह उनके करियर का पहला टी20 शतक है।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    19वें ओवर में आए 11 रन

    लंबे समय के बाद जिस 19वें ओवर में भारतीय गेंदबाज कम से 15 से अधिक रन देते थे, आज मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्कोर 200 पार

    18.4 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन हो गया है। रिली रूसो 98 और स्टब्स 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आखिरी 3 ओवर बाकी

    रिली रूसो (79) और ट्रिस्टन स्टब्स (17) क्रीज पर डटे हुए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने 17 ओवर में महज 2 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रूसो की तेजतर्रार फिफ्टी

    रिली रूसो ने 27 गेंदों पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 14 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 145 रन है। 

  • 8:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    डी कॉक आउट

    क्विंटन डी कॉक 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर ने शानदार थ्रो के साथ रनआउट किया। 

  • 7:55 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारतीय गेंदबाजों की धुनाई

    11वें ओवर में हर्षल पटेल ने 18 रन दे दिए हैं। इससे पहले 10वें ओवर में उमेश यादव ने 13 और अश्विन ने 9वें ओवर में 15 रन दिए थे। साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    डी कॉक ने लगाई फिफ्टी

    साउथ अफ्रीका ने आज शानदार शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। रिली रूसो 35 और क्विंटन डी कॉक 33 गेंदों पर पचासा जड़ने के बाद 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सिराज की जमकर धुनाई

    मोहम्मद सिराज ने दो ओवर में 26 रन दे दिए हैं। क्विंटन डी कॉक और रिली रूसो ने उन्हें निशाना बनाया है।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    साउथ अफ्रीका ने पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। इस दौरान कप्तान बावुमा के रूप में एक झटका उमेश यादव ने दिया है। क्विंटन डी कॉक और रिली रोस्यू आज बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं।

  • 7:22 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बावुमा फिर से फेल

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर से फेल होकर जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों पर 3 रन बनाए और उमेश यादव ने स्पेल की पहली गेंद पर उन्हें आउट कर दिया।

  • 7:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    4 ओवर पूरे

    साउथ अफ्रीका ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। दीपक चाहर ने दो ओवर में 9 रन देकर कसी हुई शुरुआत की और रविचंद्रन अश्विन ने एक ओवर में 7 रन दिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 13 रन लुटाए।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सिराज की हुई पिटाई

    मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर फेंकने आए और क्विंटन डी कॉक ने उनके ऊपर एक छक्का और एक चौका जड़ा। इस ओवर में सिराज ने 13 रन लुटाए।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    चाहर की टाइट शुरुआत

    दीपक चाहर ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। क्विंटन डी कॉक ने चार गेंदें खेलकर एक रन बनाया और कप्तान बावुमा 2 गेंदें डॉट खेलकर 0 रन पर हैं। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    साउथ अफ्रीका की Playing 11

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोस्यू, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

     

  • 6:40 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारतीय टीम में 3 बदलाव

    भारतीय टीम में आज 3 बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग 11 इस प्रकार है:-

    रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

  • 6:33 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोस्यू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव।

     

  • 6:09 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली नहीं खेलेंगे!

    भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को इंदोर के होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से विश्राम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद कोहली सोमवार की सुबह सीधे मुंबई रवाना हो गए। जबकि पूरी टीम इंदोर पहुंच गई है। 

  • 6:08 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारियां

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

  • 6:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

    भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 6:30 बजे और मैच की पहली गेंद शाम 7 बजे डाली जाएगी। 

  • 6:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदोर के होलकर स्टेडियम में होगा।