IND vs SA: शाम में इतने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया का मैच, दूर करें कंफ्यूजन
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच का आज शाम खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। ऐसे में कप्तान सूर्या यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना चाहेंगे।
IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी कि गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा। दूसरे टी20 मैच में मिली हार के कारण भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। ऐसे में आइए इस अहम मुकाबले के बारे में पूरी जानकारी आपको दें। ताकि आप सही समय पर मैच का लुफ्त उठा सकें।
कब से शुरू होगा मैच
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा अभी सही से शुरू नहीं हो सका है। टीम इंडिया अभी भी अपने पहले जीत के तलाश में है। टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के समय को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा कंफ्यूजन है।
दरअसल पहले ये खबर थी कि सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे, लेकिन अपडेट किए गए समय के अनुसार सीरीज का पहला मैच जो बारिश के कारण नहीं खेला जा सका वह शाम 7.30 बजे और बचे हुए दो मैच रात 8.30 बजे से खेले जाएंगे। ऐसे में तीसरा टी20 मैच रात 8.30 बजे से देख सकते हैं। यह मैच एतिहासिक न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
किस चैनल पर देखें लाइव मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच को आप टीवी और मोबाइल दोनों पर लाइव देख सकते हैं। इस मैच को अगर आप टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि तीसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। वहीं आप इस मैच को लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: तीसरे टी20 में कोहली को पीछे कर सकते हैं सूर्यकुमार, ऐसा करते ही बना देंगे ये कीर्तिमान
सिर्फ चार विकेट लेते ही नाथन लायन बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट में हो जाएगा ऐसा