A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA, 3rd T20 LIVE STREAMING: दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, कब, कहां और कैसे देखें लाइव

IND vs SA, 3rd T20 LIVE STREAMING: दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, कब, कहां और कैसे देखें लाइव

IND vs SA, 3rd T20 LIVE STREAMING: भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

ind vs sa, india vs south africa- India TV Hindi IND vs SA, 3rd T20 LIVE STREAMING

Highlights

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 8 विकेट से हराया था
  • दूसरे मैच में भी 16 रन से विजयी रही टीम इंडिया
  • तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs SA, 3rd T20 LIVE STREAMING: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शुरू के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। उसके पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी पलटवार करते हुए जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां...

कब खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 6:30 बजे और मैच की पहली गेंद शाम 7 बजे डाली जाएगी।

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोस्यू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

Latest Cricket News