A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के समय में बदलाव, 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा मैच

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के समय में बदलाव, 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा मैच

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच

IND vs SA 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर रहने वाली है। 

कितने बजे से खेला जाएगा केपटाउन टेस्ट? 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट तीन जनवरी (बुधवार) से खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे मैच से होगी। इस मैच का लाइव टेलाकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है, जो बिल्कुल फ्री है। 

केपटाउन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड 

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। 1993 से लकर अब तक भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड: 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका की टीम: डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर (कप्तान), मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 से पहले फिर हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिग्गज ने छोड़ा अपनी टीम का साथ

AUS vs PAK : 2 हार के बाद पाकिस्तानी टीम में हड़कंप, 3 खिलाड़ी अचानक बुलाए

Latest Cricket News