भारत के 202 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) क्रीज पर मौजूद हैं। मेजबान साउथ अफ्रीका भारत के स्कोर से अभी भी 167 रन पीछे है।
इससे पहले मार्को जेनसेन (4/31) और कगिसो रबाडा (3/64) की शानदार गेंदबाजी से जोहान्सबर्ग के वांडर्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आई।
टीम इंडिया की ओर से कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। तीसरे सीजन में भारत 146/5 से आगे खेलते हुए तेज शुरुआत की। इस दौरान आर अश्विन और पंत ने तेज गति से रन बनाए। उन्होंने जेनसेन और रबाडा की गेंदों को बाउंड्री तक भेजा। इस दौरान, दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जेनसेन की गेंद पर पंत (17) रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज देर तक टिक नहीं सका, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (46), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्मद शमी (9) और मोहम्मद सिराज (1) बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
(With IANS Inputs)
Latest Cricket News