A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: शुभमन गिल की वापसी पर किसका कटेगा पत्ता? इन दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

IND vs SA: शुभमन गिल की वापसी पर किसका कटेगा पत्ता? इन दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

IND vs SA 2nd T20I: गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए दो खिलाड़ी बड़े दावेदार हैं।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd T20I Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले डरबन के किंग्समीड मैदान पर बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच नहीं खेला जा सकता था। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीरीज से टी20 टीम में वापसी करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। 

शुभमन गिल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? 

टीम के नियमित ओपनर शुभमन गिल की वापसी से ओपनिंग जोड़ी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथाप्पची करनी पड़ सकती है। शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए टीम में अभी दो बड़े दावेदार हैं। गिल के साथ यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 पारियों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 5 पारियों में 27.60 की औसत से 138 रन बनाए थे और टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने भी इस सीरीज में 1 अर्धशतक जड़ा था। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction से पहले ही बाहर हो गए ये खिलाड़ी, 2 करोड़ था बेस प्राइज

Yuvraj Singh: दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से लेकर कैंसर से लड़ने तक की जंग, यूं ही नहीं हर कोई युवराज बन जाता

Latest Cricket News