IND vs SA: डरबन में रद्द हो सकता है भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच, सामने आई ये बड़ी वजह
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I मैच डरबन में खेला जाना है। इस मैच पहले दोनों ही टीमों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ 4 मैचों की T20I सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज का आगाज कल यानी 8 नवंबर से डरबन में होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती से निपटना भारतीय टीम के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। भारतीय टीम ने इसी साल T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सपना तोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अफ्रीकी टीम उस दिल तोड़ देने वाली हार का बदला लेना चाहेगी।
मैच पर बारिश का संकट
इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि मौसम इसमें अड़चन डाल सकता है। दरअसल, पहले T20I मैच से पहले डरबन से अच्छी खबर नहीं है। पहले मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। ये मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच की शुरुआत में आसमान बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होने की संभावना है। स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे बारिश शुरू होने का अनुमान है। शाम 7:00 बजे के बाद बारिश होने की सबसे ज्यादा करीब 47 प्रतिशत आशंका है। बाकी दिन बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है। अगर मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता है, और बारिश होती है तो मैच रद्द भी हो सकता है।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।
यह भी पढ़ें:
KKR से रिलीज होने के बाद इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, शतक के बाद तूफानी डबल सेंचुरी ठोक रचा कीर्तिमान
VIDEO: कप्तान से भिड़ा गेंदबाज, LIVE मैच में जमकर हुआ बवाल, फिर गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम