India vs South Africa 1st T20: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत कल यानी 10 दिसंबर से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं, सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं।
डरबन में टीम इंडिया के शानदार आंकड़े
टीम इंडिया ने डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 5 टी20 मैच खेले हैं। खास बात ये है कि टीम इंडिया ने इनमें से एक भी मैच नहीं हारा है। इन 5 मैचों में से टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। भारत ने साल 2007 में पाकिस्तान को बॉल आउट में 3-0 से हराया था, ये मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था।
टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का अभी तक 24 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से टीम इंडिया ने 13 बार बाजी मारी है और 10 मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 5 टी20 मैच जीते हैं और 2 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:
ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुलेआम दी भारतीय टीम को चुनौती, टर्निंग पिच पर दिया ये बड़ा बयान
क्रिकेट जगत में पसरा मातम, कार एक्सीडेंट में इस दिग्गज का हुआ निधन
Latest Cricket News