A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगी ऐसी पिच, जानें किसे होगा फायदा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगी ऐसी पिच, जानें किसे होगा फायदा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग में वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की पिच के पर बल्लेबाजों को खासा मदद मिलने की उम्मीद है।

IND vs SA- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs South Africa

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार प्रदर्शन करने के बाद, टीम इंडिया पहले वनडे के लिए पूरी तरह तैयार है। जोहान्सबर्ग में वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने आखिरी समय में वनडे टीम में कुछ बदलाव किए हैं और देखते हैं कि केएल राहुल के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कुछ प्रभाव डाल पाती है या नहीं। इस मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: पिच रिपोर्ट

वांडरर्स स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है, लेकिन लगातार बारिश की के कारण नमी आ सकती है, जिससे संभावित रूप से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इन चुनौतियों के बावजूद, टी20 प्रारूप में इस पिच पर महत्वपूर्ण स्कोर हासिल किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि यह उच्च स्कोरिंग मुकाबलों के लिए अनुकूल है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे में हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 91 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां साउथ अफ्रीका ने 50 मैटों में जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को 38 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का रिजल्ट किसी कारण नहीं आ सका था। 

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स

यह भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतना नहीं है आसान, सिर्फ 1 भारतीय कप्तान ने किया ये कमाल

वनडे सीरीज से पहले केएल राहुल का बड़ा बयान, इंग्लैंड ने WI को हराया, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News