A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, मैदान पर हेड कोच राहुल द्रविड़ को देख खुश हुए फैंस

IND vs PAK: महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, मैदान पर हेड कोच राहुल द्रविड़ को देख खुश हुए फैंस

IND vs PAK: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।

राहुल द्रविड़- India TV Hindi Image Source : TWITTER (HOTSTAR SCREENSHOT) राहुल द्रविड़

Highlights

  • हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ वापस जुड़े
  • भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले टीम में लौटे द्रविड़
  • एशिया कप की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ को हुआ था कोरोना

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस भी जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय फैंस के लिए दोहरी खुशखबरी तब आई जब मैदान पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा के साथ नजर आए। गौरतलब है कि हाल ही में द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच के दिन वह दुबई में टीम के साथ जुड़े और भारतीय फैंस यह जानकर खासा गदगद भी हुए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में यह पहला मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेल रही है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही द्रविड़ को महामारी के संक्रमित पाया गया था। इसके तुरंत बाद वह आइसोलेट किए गए थे और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले राहुल द्रविड़ फिट हुए और टीम के साथ जुड़ गए।

द्रविड़ की कोचिंग में सिर्फ एक सीरीज हारा भारत

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की हार के बाद टीम का नेतृत्व संभाला था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट व वनडे सीरीज हारी थी। इसके अलाव भारत को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज, फिर इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी भारत ने अपने नाम की थी। उनके नेतृत्व की शुरुआत नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज से हुई थी। जिसमें भारत ने क्लीन स्वीप किया था।

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सबकी जुबान पर विराट का नाम, रोहित, राहुल सबने कहा; तुस्सी ग्रेट हो! Video

एशिया कप 2022 में भारत की 8वें खिताब पर नजर

भारतीय टीम एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के साथ ग्रुप ए में मौजूद है। भारत ने इससे पहले 14 में से 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। मौजूदा समय में भी भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। एशिया कप का यह 15वां संस्करण खेला जा रहा है। टीम इंडिया की निगाहें निश्चित ही इस बार 8वें खिताब पर होंगी।

Latest Cricket News