IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी दम पर मैच को पलटा और पाकिस्तान के जबड़े से जीत खींच ली है। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीता। भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही और मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गोद में उठाकर पिच पर घुमा दिया।
भारतीय टीम को आखिरी 5 ओवर में 60 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद रहे। 31 रन पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 113 रन जोड़े और भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई। आखिरी ओवर में टीम को 16 रन चाहिए थे और पहली गेंद पर हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आखिरी 4 गेंदों पर 15 रन की टीम को जरूरत थी फिर शुरू हुआ आखिरी ओवर का असली ड्रामा।
आखिरी ओवर का ड्रामा
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की जरूरत थी और पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या के विकेट के बाद 5 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। फिर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया और बचे 4 गेंदों पर 15 रन। इसके बाद विराट कोहली ने 2 रन लिए और 3 गेंदों पर टीम इंडिया को जरूरत थी 13 रनों की। फिर जो हुआ उसने मैच बदल दिया। विराट ने अगली गेंद पर छक्का लगाया और गेंद थी नो बॉल। टीम को फिर चाहिए थे 3 गेंद पर 6 रन। इसके बाद नवाज ने वाइड बॉल फेंकी और 3 गेंद पर चाहिए थए 5 रन और फ्री हिट बरकरार रहा।
अगली गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हुए लेकिन फ्री हिट था और कार्तिक की शानदार रनिंग की बदौलत भारत को 3 रन मिले। आखिरी 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक फिर रनआउट हो गए। आखिरी 1 गेंद पर चाहिए थे 2 रन मैच सुपर ओवर की तरफ जा रहा था। फिर नवाज ने वाइड बॉल फेंकी और आखिरी गेंद पर अश्विन ने विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News