IND vs PAK: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे रन मशीन विराट कोहली जिन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर का ड्रामा खास रहा। पाकिस्तान के लिए स्पिनर मोहम्मद नवाज ने यह ओवर फेंका और भारत ने 16 रन इस ओवर में बटोर कर जीत दर्ज की। इस ओवर में एक नो बॉल को लेकर सोशल मीडिया पर खासा बवाल मचा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी फैंस मैच में हार के बाद नो बॉल का रोना रोते भी दिखे। शोएब अख्तर ने तो सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की फोटो के साथ अंपायरों को सोच-विचार करने की सलाह दे डाली। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में मैच को अनफेयर (अनुचित) जरूर कहा। इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर हार के बाद नो बॉल को लेकर काफी तिलमिलाते दिखे।
अख्तर और रमीज तिलमिलाए
रमीज राजा ने अपने पोस्ट में लिखा,"एक क्लासिक मैच! आप कुछ मैच जीतते हैं, तो कुछ हारते भी हैं। हम सभी जानते हैं कि यह खेल क्रूर और अनुचित हो सकता है। पाकिस्तानी टीम बैट और बॉल से इससे ज्यादा अच्छा नहीं कर सकती थी। इस प्रदर्शन के लिए गर्व है।" उधर शोएब अख्तर ने अंपायरों पर तंज कसते हुए फोटो ट्वीट की और लिखा,"अंपायर भाईयों आज रात में खाना खाते समय सोच-विचार करिएगा।"
आखिरी ओवर का ड्रामा
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की जरूरत थी और पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या के विकेट के बाद 5 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। फिर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया और बचे 4 गेंदों पर 15 रन। इसके बाद विराट कोहली ने 2 रन लिए और 3 गेंदों पर टीम इंडिया को जरूरत थी 13 रनों की। फिर जो हुआ उसने मैच बदल दिया। विराट ने अगली गेंद पर छक्का लगाया और गेंद थी नो बॉल जिसे अंपायरों ने सोच-विचार के बाद कमर से ऊपर बताया। टीम को फिर चाहिए थे 3 गेंद पर 6 रन। इसके बाद नवाज ने वाइड बॉल फेंकी और 3 गेंद पर चाहिए थए 5 रन और फ्री हिट बरकरार रहा।
अगली गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हुए लेकिन फ्री हिट था और कार्तिक की शानदार रनिंग की बदौलत भारत को 3 रन मिले। आखिरी 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक फिर रनआउट हो गए। आखिरी 1 गेंद पर चाहिए थे 2 रन मैच सुपर ओवर की तरफ जा रहा था। फिर नवाज ने वाइड बॉल फेंकी और आखिरी गेंद पर अश्विन ने विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News