वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर होने वाले मुकाबले पर देखने को मिल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मैच में दोनों ही टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगी उसका फैसला दुबई स्टेडियम की पिच पर काफी कुछ निर्भर करता है। पाकिस्तान की टीम पर इस मुकाबले में दोहरे दबाव के साथ खेलने उतरेगी, जिसमें भारत के खिलाफ मैच का जहां दबाव उनके प्लेयर्स पर रहेगा तो वहीं पहला मैच गंवाने के बाद यदि वह इस मुकाबले में भी हार का सामना करते हैं तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। वहीं टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले को जीतने के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। अब ऐसे में दोनों ही टीमें रविवार को होने वाले मैच की पिच को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लानिंग करेंगे।
धीमी पिच पर फिर से गेंदबाजों का दिख सकता दबदबा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो वहां की धीमी पिच पर फिर से गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस पिच पर गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं रहने वाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जिसमें शुरुआती 10 ओवर्स के बाद दोनों ही टीमों की पारी में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया था। दुबई के मैदान पर अब तक 59 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां जीत हासिल की है तो वहीं 35 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 215 से 220 रनों के बीच में देखने को मिला है। यहां पर 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाना टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहा है।
मैच के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले के दौरान दुबई में मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके अलावा थोड़े बादल तो रहेंगे लेकिन बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में फैंस मैच का पूरा मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
AUS vs ENG: इस मैच के लिए किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान, कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, जानिए यहां
IND vs PAK: वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें किसके आंकड़े हैं बेहतर
Latest Cricket News